गंगा विश्वशांति सद्भावना धाम, देवघर

“शांति, सेवा और सद्भावना का दिव्य धाम”

माँ गंगा की कृपा से संचालित एक आध्यात्मिक धाम, जहाँ भक्ति, ध्यान और सेवा एक साथ मिलते हैं।

🌸 श्रावण मास महायज्ञ – 15 अगस्त से 20 अगस्त तक | 🌼 आज की संध्या आरती – शाम 6:30 बजे से लाइव 🌼
About

गंगा विश्वशांति सद्भावना धाम, देवघर — एक श्रद्धा और सेवा की यात्रा

यह कहानी वर्ष 2015 से प्रारंभ होती है, जब श्री अमरेश कुमार उर्फ पप्पू जी ने बेगूसराय में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन करवाया। इस दिव्य आयोजन में डॉ. दुर्गेश आचार्य जी महाराज ने भावपूर्ण प्रवचन दिए। उसी समय अमरेश जी ने देवघर, झारखंड में राधा-कृष्ण मंदिर के निर्माण हेतु भूमि दान करने का संकल्प लिया — और उन्होंने यह संकल्प पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया।

हालांकि, भूमि दान के बाद भी मंदिर का निर्माण तत्काल प्रारंभ नहीं हो सका। लगभग पाँच वर्ष यह कार्य स्थगित रहा।

एक नई शुरुआत — लॉकडाउन में मिली नई प्रेरणा

साल 2020, जब संपूर्ण देश लॉकडाउन में था, उसी दौरान यह विचार फिर से जागृत हुआ कि मंदिर निर्माण कार्य को पुनः प्रारंभ किया जाए। इस बार देवघर के स्थानीय निवासियों ने इस कार्य में भरपूर उत्साह और सहयोग दिखाया।

🌸 विशेषताएँ 🌸

माँ गंगा की दिव्य प्रतिमा

प्रतिदिन प्रातः व संध्या आरती

सामूहिक यज्ञ एवं संकीर्तन

निःशुल्क भोजन सेवा (अन्न क्षेत्र)

भक्ति योग, ध्यान एवं प्रवचन

सभी धर्मों के लिए समान सम्मान

🌸 विशेषताएँ 🌸

माँ गंगा की दिव्य प्रतिमा

प्रतिदिन प्रातः व संध्या आरती

सामूहिक यज्ञ एवं संकीर्तन

निःशुल्क भोजन सेवा (अन्न क्षेत्र)

भक्ति योग, ध्यान एवं प्रवचन

सभी धर्मों के लिए समान सम्मान

🕉️ आज का संदेश

"धर्म वही जो दूसरों की सेवा में लगे, और पूजा वही जो मन को निर्मल बनाए।"

📅 पूजा समय:

पूजा समय
प्रातः आरती सुबह 6:00 बजे
दोपहर पूजा दोपहर 12:00 बजे
संध्या आरती शाम 6:30 बजे
भजन/प्रवचन रविवार को विशेष

📌 आगामी कार्यक्रम:

  • 🌸 श्रावण मास महायज्ञ – 15 अगस्त से 20 अगस्त
  • 💧 गंगा अभिषेक पूजा – प्रत्येक पूर्णिमा
  • 💑 नवविवाहित जोड़ों हेतु विशेष आशीर्वाद समारोह – हर शनिवार

कुछ झलकियाँ

मंदिर का स्थान

📍 Maa jagdamba colony, thadi dulampur, Deoghar, Jharkhand 814114

📞 संपर्क: +91 8210650812

📧 ईमेल: Gangavishwashanti8421@gmail.com

Scroll to Top