News & Events
श्रावण मास महायज्ञ
15 अगस्त से 20 अगस्त
श्रावण मास की पावन तिथियों में प्रतिदिन विशेष यज्ञ, रुद्राभिषेक एवं संकीर्तन का आयोजन होगा। श्रद्धालुजन यज्ञ में आहुति देकर अपने पापों का शमन एवं शुभ फल की प्राप्ति कर सकते हैं।
गंगा अभिषेक पूजा
प्रत्येक पूर्णिमा
हर पूर्णिमा को माँ गंगा की भव्य अभिषेक पूजा श्रद्धा और विधिपूर्वक संपन्न होती है, जिसमें जल, पुष्प, दुग्ध, मंत्रोच्चारण और आर्त भाव से भक्त दिव्यता, शुद्धि और मानसिक शांति प्राप्त करते हैं।
Join
				New Programs
									Join the Happiness Program. Experience a calm mind, reduced anxiety, increased energy levels and sustainable happiness everyday!